उत्तराखंडहोम

हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुआ ताजनगरी का लाल

शहीद पृथ्वी के घर में मचा कोहराम

तमिलनाडु की कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत के साथ ताजनगरी आगरा के निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शहीद हुए। दिवंगत पायलट पृथ्वी सिंह चौहान न्यू आगर के सरन नगर निवासी थे। जिससे पुरा आगरा शोक मना रहा है। इसी बीच आज उनके निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने गहरा शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। पृथ्वी के युद्ध कौशल की पूरी वायु सेना कायल थी। वह चार बहनों के इकलौते भाई थे। बीते दिन दोपहर को जब दिवंगत पृथ्वी सिंह चौहान के परिजानों को दुर्घटना कि जानकारी प्राप्त हुई उनके घर में कोहराम मच गाया। गुरुवार सुबह तक स्वजनों को अधिकारिक रुप में उनके निधन की सूचना नहीं मिली है। परिजनो ने रो-रोकर पूरी रात गुजारी है। उनके पिता सुरेंद्र सिंह पुत्र के दुख में गुमसुम हो गए हैं वहीं उनकी मां सुशीला सुधबुध खो चुकी है। डिप्टी सीएम पहुंचे सांत्वना देने शहीद पृथ्वी सिंह के निवास पर हजारों कि संख्या में रिश्तेदारों सहित क्षेत्र की जनता एकत्रित हुई है। इसी बीच उनके परिजनों को सांत्वना देने आज दोपहर करीब डेढ़ बजे डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्य व मंत्री उदयभान सिंह उनके घर पहुंचें। डिप्टी सीएम ने शहीद के पिता को आश्वासन दिया कि इस दुखद घड़ी में प्रदेश सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। यह भी पढ़े- CDS बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक अगरा में ही अंत्येष्टी की तैयारी पृथ्वी सिंह के ममेरे भाई ने बताया कि परिवार वालों को अभी तक पृथ्वी सिंह के निधन कि अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कोयंबटूर में रह रहीं पृथ्वी सिंह की पत्नी कामिनी ने बातचीत में परिजानों को जानकारी दी कि आज शाम या शुक्रवार सुबह तक पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर आगरा पहुंच सकता है तथा उनकी अंत्येष्टी आगरा में ही करने की तैयारी है। हालंकि परिजनों को वायुसेना व प्रशान से सूचना मिलने का इंतजार है। अंजली सजवाण  

HNN 24x7 Desk

HNN 24x7 is Uttarakhand's #No. 1 News Channel voicing the issues of public concern and addressing them to the Higher Authorities. We present to our audience the true face of the stories as our motto is 'जुनून सच दिखाने का'.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
19:33