उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी गई है, जिसकी शुरुआत आज से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत देहरादून के रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज से करेंगे। राज्य में 15 से 18 वर्ष की आयु के लगभग 6.28 लाख किशोरों का वैक्सीनेशन किया जाना है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है, वहीं बच्चों का टीकाकरण स्कूल स्तर पर किया जाएगा, इसके लिए आधार कार्ड, स्कूल का आइकार्ड व मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य किया गया है।
यह भी पढ़ें-पर्यटन नगरी मनाली के दुर्गा मंदिर में हुई चोरी
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण अभियान एक हफ्ते में पूरा करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग के सम्मुख रखा गया है, साथ ही कहा कि अधिकत्तर बच्चों का टीकाकरण स्कूल स्तर पर होना है, जिसके लिए पहले दिन प्रदेशभर के लगभग 300 विद्यालयों में वैक्सीनेशन केंद्रों की स्थापना की गई है। वहीं 200 नियमित केंद्रों पर भी टीकाकरण करने को कहा गया है, वैक्सीनेशन के लक्ष्य को देखते हुए प्रतिदिन 80 हजार किशोरों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
सिमरन बिंजोला