पर्यटन नगरी मनाली के मॉल रोड पर स्थित दुर्गा माता के मंदिर में मंगलवार देर रात को चोरी हुई। जब सुबह लोगों ने मंदिर का गेट खुला देखा तो उन्होंने मंदिर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ पाया। लोगों ने अनुमान लगाया कि मंदिर में चोरी हुई है।
जिसके बाद उन्होंने देखा कि मंदिर का दानपात्र और सामान गायब हो गया है। जिसकी सूचना तुरंत लोगों ने मंदिर की कमेटी को दी जिसके बाद कमेटी को सूचना मिलने के बाद कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर नेगी ने पुलिस को जानकारी दी और कहा कि चोर ताला तोड़ कर मंदिर से दानपात्र चोरी कर ले गए हैं। साथ ही और भी सामान गायब हुआ है।
उन्होंने बताया कि अभी पता नहीं लग पाया है कि कौन-कौन सा सामान चोरी हुआ है। लेकिन मंदिर कमेटी इसका पता लगाने की छान-बीन कर रही है।
यह भी पढ़ें-कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर उत्तराखंड में हुई SOP जारी
वहीं चोरी की सूचना मिलने पर मनाली के डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है वह मॉल रोड में लगे सीसीटीवी केमरों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके हाथ कोई अहम सुराग लगे हैं जिससे वह चोरों को जल्दी पकड़ कर सलाखों के पीछे डालेंगे।
आरती राणा