उत्तराखंड : देवभूमि में अपराध के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिन पर दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध के नए मामले सामने आ रहे हैं। अभी अंकिता हत्याकांड मामले में अंकिता को इंसाफ भी नहीं मिला था कि एक नया मामला सामने आ गया है। टिहरी में थौलधार ब्लॉक के नगुण पट्टी के जामणी गांव में 50 दिन से लापता विवाहिता का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है।
विवाहिता 5 अगस्त से लापता थी। जिसके बाद उसके पति ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। मिली जानकारी के मुताबिक मृतका 4 महीने की गर्भवती थी। महिला के परिजनें ने कपड़ों से उसकी पहचान की है। हत्या की आशंका जताते हुए मायके पक्ष के लोगों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इसके साथ ही मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।