भाजपा का सारा ध्यान केवल सत्ता में बने रहने और प्रचार करने पर – कांग्रेस

uttarakhand news : उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। रौतेला ने कहा कि भाजपा पिछले नौ सालों से सत्ता में होते हुए भी जनता के मुद्दों पर कोई काम नहीं कर पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का सारा ध्यान केवल सत्ता में बने रहने और प्रचार करने पर रहता है। पार्टी की पदयात्राएं केवल दिखावा हैं, जबकि प्रदेश में न स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, न युवाओं के लिए रोजगार, और न ही महिलाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका प्रदेश भाजपा सरकार की नाकामी का नतीजा है।

सरकार को जनता की आवाज़ सुननी चाहिए

ज्योति रौतेला ने आगे कहा कि भाजपा को पहले अपनी उपलब्धियां बतानी चाहिए कि इतने वर्षों में उसने प्रदेश के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता की आवाज़ सुननी चाहिए, लेकिन भाजपा केवल सत्ता पाने और प्रचार में लगी रहती है। वहीं, कांग्रेस संगठन सृजन पर बोलते हुए ज्योति रौतेला ने बताया कि जिला अध्यक्षों की सूची जल्द जारी की जाएगी। और कहा कि यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, और आने वाले तीन-चार दिनों में कांग्रेस प्रदेशभर में संगठनात्मक स्तर पर मजबूत रूप से काम करती नज़र आएगी।

सिमरन बिंजोला

More From Author

Jay Bhanushali and Mahhi Vij

Jay Bhanushali and Mahhi Vij का रिश्ता 15 साल बाद टूटा, तलाक की खबरों पर माही का गुस्सा

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम का मिजाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *