सेना के हेलीकॉप्टर क्रेश होने के कारण देश के सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर हर कोई उनको नम आँखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट लाया गया और साथ ही उनका पत्नी मधुलिका रावत का 13 सैनिको को भी पार्थिव शरीर को भी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली लाया गया है।
यह भी पढ़े- पीएम मोदी देंगे बिपिन रावत सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि
दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते मे उनके लिए फुलों की बारीश भी की जा रही थी। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साहस और जज्बे को ये देश हमेशा याद रखेगा। आज उनके जाने से पूरा देश शोक का लहर है साथ ही इस अकस्मात हादसे पर यकीन कर पाना मुश्किल है। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर सैनिकों के परिजन भी उनको श्रद्धांजलि देने तथा उनकी एक आखिरी झलक देखने को पहुंच गये है। सेना के हेलीकॉप्टर क्रेश होने के इस हादसे मे जान गवाने वाले सभी सैनिकों को भावपूर्ण श्रदांजलि दि जा रही है।