अयोध्‍या में डीएम आवास के बोर्ड का रंग भगवा से हुआ हरा

जिलाधिकारी नितीश कुमार के अस्थाई आवास के बोर्ड का रंग हरा किए जाने से नई-नई चर्चाओं ने जन्म ले लिया है। लोग अपने-अपने ढंग से इसके निहितार्थ निकालने लगे हैं। इन चर्चाओं के बीच जिलाधिकारी ने कहाकि पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में उनका आवास है। बोर्ड बदलने का आदेश उन्होंने नहीं दिया है। पूछने पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने बताया कि विभाग का रंग हरा है। इसीलिए बोर्ड का रंग हरा कराया गया है। विवाद उठने के बाद पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इस मसले पर मुंह खोलने से बच रहे हैं।

यह डाक बंगला पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के अधीन है। प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता आरएस यादव का पक्ष जानने के लिए काल करने पर उन्होंने काल रिसीव नहीं की। एक भी इंजीनियर व कर्मचारी बोलने को तैयार नहीं है। जिलाधिकारी आवास के नवीनीकरण के चलते पिछले वर्ष 21 जून को तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा डाक बंगले में शिफ्ट हुए थे। इससे पहले उनके रहने लायक विभाग ने उसे तैयार कराया। उसी नवीनीकरण के क्रम में डाक बंगले के बोर्ड का रंग भगवा कर आवास जिलाधिकारी, अयोध्या कराया गया।

यह भी पढ़ें-हरीश रावत लाए थे दिल्ली से अधिकारी

यह संयोग ही है कि जिलाधिकारी आवास के लिए डाक बंगले का नवीनीकरण शुरू कराने के समय के एक्सईन गजेंद्र सिंह रविकुल का कोरोना से निधन हो चुका है। नवीनीकरण कराने वाले ठेकेदार बब्लू सिंह के भी अब दुनिया में न होने की जानकारी विभागीय लोग देते हैं। ऐसे मे बोर्ड का रंग हरा कराने के आदेश का जवाब एक्सईन आरएस यादव के मोबाइल काल रिसीव न करने से नहीं मिल सका। यादव के पास प्रांतीय खंड के अलाव निर्माण खंड दो व चार का अतिरिक्त प्रभार बताया है। पीडब्ल्यूडी के चार खंडों में से खंड तीन के एक्सईन महेंद्र कुमार बताए हैं।

More From Author

 नवविवाहिता ससुराल से भागकर अपने मायके आ गई

यूक्रेन में फंसे बच्चाें को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के बयान पर बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *