उत्तर प्रदेश : यूपी के बरेली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां भरी पंचायत में बहू ने डंडे से पीट-पीट कर अपने ससुर की हत्या कर दी। दरअसल मामला बरेली के गौटिया गांव का है जहां एक दंपत्ति के बीच विवाद हो गया। महिला और उसके पति के बीच चल रहे विवाद को निपटाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। लेकिन पंचायत में बात इतनी बिगड़ गई की बहू ने अपने ससुर की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुंवर सेन और उसकी पत्नी फूला देवी के बीच विवाद हो गया था। जिसको निपटाने के लिए लगाई गई पंचायत में फूला देवी ने मायके के लोगों को पंचायत में बुला लिया। यहां विवाद इतना बढ़ा कि दोंनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें आरोपी महिला ने अपने ससुर के सिर पर डंडे से मार दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी महिला फरार हो गई। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।