
Kedarnath Dham : हिमालय की गोद में स्थित भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 8: 30 बजे विधि- विधान और पूजा-अर्चना के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है। कपाट बंद होने की प्रक्रिया ब्रह्ममुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और भक्तिमय वातावरण के बीच संपन्न हुई। आज सबसे पहले केदारनाथ भगवान की चलविग्रह पंचमुखी डोली को सभामंडप से बाहर लाया गया। इसके बाद डोली को मंदिर की परिक्रमा कराई गई। प्रक्रिमा के बाद जयकारों के साथ मंदिर के कपाट बंद किए गए। आज अपने भक्तों के साथ बाबा केदार की डोली रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी।
कपाट बंद होने के दौरान सीएम धामी भी रहे मौजूद
कपाट बंद होने के इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्वालु इस पल के साक्षी बने रहे, तो वहीं मंदिर को फूलों से सजाया गया। इस पावन अवसर पर सीएम धामी और केदारनाथ विधायक भी धाम में मौजूद रहे। इस वर्ष केदारनाथ यात्रा के दौरान 17.39 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। शुरुआत से ही केदारनाथ के दर्शनों के लिए तीर्थयात्रियों का रैला उमड़ पड़ा। बुधवार को भी पांच हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे। अब छह माह तक बाबा केदार की पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी।
सिमरन बिंजोला








