हरिद्वार के सिडकुल स्थित रैंबो पैकेजिंग कंपनी में कंप्लेंट पर आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर कंपनी के गेट के बाहर परिजनों के द्वारा हंगामा किया गया। परिजनों का आरोप है कंपनी के अंदर युवक के साथ क्या दुर्घटना हुई के विषय में कोई भी जानकारी नहीं दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक कुछ तो छुपाया जा रहा है। मृतक युवक कपिल गैनवेल कैट कंपनी में कार्यरत है जोकि रैंबो पैकेजिंग कंपनी से कंप्लेंट आने पर जनरेटर की रिपेयरिंग के लिए कंपनी में आया था।
जिसके बाद कंपनी के अंदर क्या हुआ क्या नहीं परिजनों के मुताबिक युवक मेट्रो हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर पाया गया। जिसकी मृत्यु हो गई मृतक के परिचित जितेंद्र सिंह का कहना है कि जिस वक्त हमें सूचना मिली उस वक्त मृतक कपिल मेट्रो हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर था कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया गया। आखिर युवक को चोट कैसे लगी युवक के साथ क्या हुआ इस विषय में किसी ने भी उन्हें जानकारी नहीं दी मृतक के परिचितों वह परिजनों का आरोप है कि हमें शक है कि युवक की मौत फैक्ट्री के अंदर ही हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें-CM धामी ने सुद्धोवाला में किया आइआरइबी के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण
युवक के साथ कंपनी के अंदर जो अनुकूनी हुई उसके जिम्मेदार कंपनी है और कंपनी अपनी जान बचाने के लिए तथ्यों को छुपा रही है वहीं मृतक युवक के परिजनों का यह भी आरोप है कि इस विषय में संबंधित थाने में लिखित शिकायत की गई। लेकिन शिकायत पर अभी तक किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है पुलिस के द्वारा कहा जा रहा है कि जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।