देश में कोरोना का टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है बीते 24 घंटों में कोविड टीका की 72 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई है जिसके चलते भारत में कोविड टीके का आंकड़ा 142 करोड़ के पार पहुंच गया है वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे में 72 लाख 87 हजार 547 खुराक दी हैं जिसके बाद देशभर में कोविड टीके का कुल आंकड़ा 142.47 करोड़ हो गया और भारत में रिकवरी रेट भी 98.40 प्रतिशत हो गया और यह रिकवरी रेट मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड में कोरोना ने पसारे पांव, नैनीताल में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव
कोरोना के 61 दिन से 15 हजार से कम मामले
साथ ही पिछले 61 दिनों से कोरोना के रोजाना 15 हजार से कम केस सामने आ रहे हैं बीते 24 घंटे में कोरोना के देशभर में 6,358 नए केस दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामले फिलहाल 75,456 है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.22 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
आरती राणा