देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 11 जिलों में शाम छह बजे से दुकानें और बाजार बंद करने के निर्देश जारी किए हैं वहीं गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला और पंचकूला के दुकानदारों और व्यापारियों को राहत मिली है जहां उनके लिए बाजार खोलने का समय एक घंटा बढ़ाया गया है वहीं छह जिलों में करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, यमुनानगर, रोहतक, और झज्जर में भी शाम छह बजे बाजार बंद करने के आदेश दिए हैं हालांकि दूध और दवा सहित जरुरी वस्तुओं की दुकानों को देर रात तक खोलने की छूट दी गई है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली भूकंप के झटकों से
जबकि इन सभी जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, मनोरंजन पार्क और बिजनेस एक्जीबिशन बंद कर दिए गए हैं। इन 11 जिलों में खेल परिसर स्टेडिम और स्विमिंग पुल भी बंद रहेंगे यहां सिर्फ राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय खेलों में भागीदारी के लिए प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे लेकिन दर्शकों और अन्य किसी भी लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी और सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 50 प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाने की सलाह दी गई साथ ही बार और रेस्टोरेंटों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ चलाने के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड का टीकाकरण भी अनिवार्य कर दिया है।
आरती राणा