देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके कारण देश में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 650 के पार हो गई है। इसके अलावा ओमिक्रोन अब नॉर्थ ईस्ट में भी पहुंच गया है बीते सोमवार को मणिपुर में इसका पहला केस सामने आया और गोवा में भी ओमिक्रोन से 8 साल का बच्चा संक्रमित पाया गया है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड में कोरोना ने पसारे पांव, नैनीताल में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव
वहीं देश में ओमिक्रोन के तेजी से बढ़ रहे केसों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में 167 दर्ज किए गए और इसके बाद देश में दूसरे नंबर पर दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज 165 सामने आए हैं।साथ ही केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखे हैं कि ओमिक्रोन के बढ़ते केसों को देखते हुए सभी लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दें।
आरती राणा