startसोनभद्र में दुष्कर्म के एक आरोपी ने जेल से छूटने के बाद डीजे पर अपने समर्थकों के संग गाजे-बाजे के साथ माला फूल पहनकर पीड़िता के मोहल्ले में जुलूस निकाला और पीड़िता के घर के सामने भोजपुरी गाना आज जेल होइ ,काल बेल होइ , परसों उहे खेल होइ पर अपने समर्थकों संग जमकर डांस किया इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस भी अब वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
startपूरा मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के पूरना गांव का है बीते साल 2021 में पूर्व प्रधान रमेश उर्फ मुंशी यादव ने गांव की एक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया था। जिसके बाद में पुलिस ने उसे महिला की तहरीर पर 376 में जेल भेज दिया था। बीते 13 मई 2022 को आरोपी मुंशी यादव जमानत पर छूटने के बाद अपने गांव लौटा और फूल माला पहनकर 20 गाड़ियों के काफिले के साथ अपने समर्थकों को लेकर डीजे पर नाचते गाते हुए गांव में जुलूस निकाला इसके साथ ही पीड़िता के घर के समीप पहुंचा और भोजपुरी गाना आज जेल होइ , काल बेल होइ , परसों उहे खेल होइ जमकर डांस किया वहीं पीड़िता का आरोप है कि आरोपी रमेश उर्फ मुंशी यादव जेल से छूटने के बाद उसके घर के सामने डीजे बजाते हुए उसे केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया और केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी।
startयह भी पढे़ं-AAP कार्यकर्ताओं ने चारधाम यात्रा अव्यवस्थाएं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
startवहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मुझे भी हुई है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ और जो भी उसके समर्थक हैं उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।