खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. शो के सभी कंटेस्टेंट्स अपने अपने घर वापस आ चुके हैं. शूटिंग पूरी होने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. सभी कंटेस्टेंट्स की फैमिली उन्हें पिक करने एयरपोर्ट पर आई थी. ये मोमेंट काफी भावुक था, क्योंकि लंबे समय बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपने परिवार से मिल रहे थे.
टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने भी एयरपोर्ट पर कपल गोल्स दिए. अभिनव अपनी पत्नी रुबीना को एयरपोर्ट पर लेने गए और देखते ही दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया. इस दौरान अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी रुबीना को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे और वह अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पाए और प्राउड फील करके अपनी पत्नी रूबीना का हाथ ऊपर किया और विनर बुलाया.इसके बाद रुबीना ने तुरंत अपना हाथ नीचे किया और ये सब करने से पति अभिनव को रोक दिया.


अभिनव का रुबीना के साथ ये सब करना लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या रुबीना ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की विनर हैं. रुबीना के फैंस इस वीडियो को देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं. खैर, ये तो वक्त ही बताएगा कि शो की ट्रॉफी किसने हासिल की है.