बता दे की परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने दीपावली के त्योहार में वाहनों की आवाजाही में बढ़ोतरी को देखते हुए जिले में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।दल ने कपकोट क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने पर 40 वाहनों का चालान किया।
और बिना फिटनेस, बिना टैक्स जमा किए और बिना डीएल के वाहन संचालित करने पर 5 वाहन सीज किए गए। दो दिन चले अभियान के दौरान करीब तीन सौ से अधिक वाहनों के कागजात चेक किए गए। बताया गया है कि अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रवर्तन दल में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चंद्र पलड़िया,परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, प्रवर्तन पर्यवेक्षक अनिल कुमार कार्की, राजेंद्र कुमार, गोधन सिंह, शंकर, मोहम्मद दानिश, पवन, महेश भोटिया शामिल रहे।