दिन-प्रतिदिन कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना के नए वेरिएंटआने के बाद जनता व प्रशासन की अधिक बढ़ रही है। इसी बीच कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए नये साल के अवसर पर दो दिनों के लिए मिर्जापुर में विंध्यवासिनी माता के चरणस्पर्श पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
विंध्याचल मंदिर में नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं कि आशंक्ति भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने दो दिन तक विंध्यवासिनी माता के चरण छूने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। प्रशासन के निर्देशानुसार 1 व 2 जनवरी को यह पबंदी रहेगी।
यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने फर्रुखाबाद में जन संबोधन में विपक्ष पर साधा निशाना
बीते दिन की शाम को नेतृत्व में न्यू ईयर तथा कोविड कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के ऑडिटोरियम में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के पंडा समाज व परिषद की ग्रुप बैठक आयोजित की गई। इस ग्रुप बैठक में दोनों आर्गेनाइजेशन ने आने वाले दिनों दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए सभी पॉइंट्स पर बातचीत करने के बाद माता विंध्यवासिनी के पैर छूने पर रोक लगाने का फैसाला लिया।
हैवी गाड़ियों की एंट्री पर रहेगा बैन
ट्रैफिक सिस्टम को ध्यान में रखते हुए फोर व्हीलर गाड़ियों को नवरात्र की तरह दूर पर रोक दिया जाएगा साथ ही हैवी गाड़ियों की एंट्री भी बैन होगी ।
अंजली सजवाण