होमउत्तरप्रदेशराजनीति

सीएम योगी ने फर्रुखाबाद में जन संबोधन में विपक्ष पर साधा निशाना

मालेगांव ब्लास्ट का उदाहरण में विपक्ष पर किए कटाक्ष

सीएम योगी आदित्यानाथ ने बीत दिन फर्रुखाबाद में जनता को संबोधित किया। सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष  पार्टियों पर भी कटाक्ष किया। फर्रूखाबाद में सीएम योगी ने बीते दिन अपने दौरे पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने वचन दिया था कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा साथ ही अब काशी विश्वानाथ धाम भी बन रहा है। सीएम योगी ने आगे कहा कि मथुरा-वृंदावन को कैसे छोड़ सकते है जल्द वहां भी कार्य शुरू हो जाएगा है। सीएम योगी ने मालेगांव की घटना का उदाहरण देते विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा टाइम तक कांग्रेस का शासन था और इन्हीं की सत्ता में बीजेपी, आरएसएस व हिंदू समूहों के कार्यकर्ताओं फेक केस दर्ज किए गए थे। सीएम योगी ने कांग्रेस को अपनी शरारत के लिए देश की जनता से क्षमा मांगने को कहा। जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 में मालेगांव ब्लास्ट के एक विस्टनेस ने हियरिंग में महाराष्ट्र एटीएस पर आरोप लगाया साथ ही उस पर सीएम योगी का नाम लेने के लिए उसे फोर्स किया गया था। यह भी पढ़ें-हल्द्वानी में पीएम मोदी की रैली आज, विकास योजनाओं की देंगे सौगात

कांग्रेस ने किया आतंकियों को किया मोटिवेट

सीएम योगी ने कहा कि आतंकियों को मोटिवेट व पोषित करके कांग्रेस द्वारा देश के साथ किए खिलवाड़ से सभी परिचित हैं। सीएम योगी ने जन विश्वास यात्रा के बाद सिटी के क्रिश्चियन कॉलेज में सभा में राज्य की भाजपा सरकार के अचीवमेंट बताता साथ ही सपा, बसपा व कांग्रेस पर तंच कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान में  घर घुसकर मारा तो कांग्रेस को अपने वोट बैंक के नाराज होने का भय था।

सपा को घेरा सवालों में

सपा पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोविड के दौरान उनकी पार्टी फ्री राशन दे रही है पर बुआ, बबुआ, भाई व बहन क्या गायब थे या आइसोलेटेड थे। सीएम योगी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश की सरकार में भ्रष्टाचार था साथ ही पूर्व की सरकारों में माफिया को सीएम हाउस से सम्मानित किया जाता था किंतु उनकी सरकार में माफिया की प्रॉपर्टी को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है। अंजली सजवाण  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button