उत्तराखंड

घायल हाथी के बच्चे की हालत में आया थोड़ा सुधार

घायल हाथी के बच्चे की हालत में आया थोड़ा सुधार वन विभाग द्वारा बेल्ट की मदद से बच्चे को खड़ा कर किया जा रहा ईलाज लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता : लालकुआं में बीते दिनों ट्रेन के लाइट पावर इंजन की टक्कर से घायल हुए हाथी मादा बच्चे की हालत में थोड़ा सा सुधार हुआ है घायल हाथी मादा बच्चे ने अब खाना पीना शुरू कर दिया है। वन विभाग द्वारा घायल बच्चे को दलिया, दुग्ध, केले के साथ साथ गन्नें की खोई खिलाई जा रही है लेकिन मादा बच्चे की कमर और पिछले पैर में अधिक चोट होने के कारण वह ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही है। वही वन विभाग द्वारा बेल्ट की मदद से बच्चे को खड़ा कर ईलाज किया जा रहा है। इधर घायल मादा हाथी बच्चे की देखभाल में वन विभाग की सात सदस्य टीम सहित चिकित्सक मौजूद है। जो रात दिन उसकी देखभाल कर रही है। बताते चले कि बीती 13 दिसंबर की देर रात्रि करीब 3:00 बजे लालकुआं बरेली रेलवे ट्रैक पर श्मशान घाट के पास तेजगति से जा रहे लाइट पावर इंजन की चपेट में आने से रेल पटरी क्रॉस कर रहे एक मादा हाथी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके साथ चल रही करीब सात माह की मादा हाथी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर घायल मादा हाथी बच्चे का रैस्क्यू कर उसे डौली रेंज कर्यालय भेज दिया जहां डौली रेंज परिसर में घायल हाथी के मादा बच्चे का ईलाज चल रहा है। इधर आज पांचवें दिन वाइ ल्ड लाइफ चिकित्सक डॉ. प्रशांत कुमार द्वारा जख्मी मादा हाथी बच्चा को कई एंटीबायोटिक और दर्द निवारक इंजेक्शन लगाए गए। फिलहाल उसकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन कमर और पैर में अधिक चोट होने के कारण स्थिति गंम्भीर बनी हुई है। इधर गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि घायल हाथी का बच्चा मादा है तथा वह सात माह की है उन्होंने कहा कि बीते 13 दिंसबर की रात्रि को मुक्तिधाम के समीप ट्रेन के पावर इंजन की टक्कर से मादा हाथी के बच्चे के पैर और कमर में चोटें आई हैं जिसके चलते वहां ठीक तरह से खड़ी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हाथी के बच्चे को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजने की तैयारी की जाएगी जिसके लिए वे उच्च अधिकारियों से बात करेगें। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की पुर्नवृत्ति ना हो इसके लिए रेलखंड लालकुआं-बरली, लालकुआं-रुद्रपुर तथा हल्दूचौड-लालकुआं रेलवे ट्रैक पर वन कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। जो लगातार गश्त कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button