कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए संपूर्ण देश में कोविड टीकाकर्ण का अभियान चल रहा है। इस बीच यूपी के कानपुर में भी कोरोना से लोगों को बचाने के लिए जिला अस्पतालों व अन्य कई जगहों पर वैक्सीनेश के कार्य की गति बढ़ा दी हैं।
कानपुर में डफरिन हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन सेंटर में रोजाना लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। डफरिन हॉस्पिटल में पहले केवल महिलाओं को ही कोविड-19 रोधक टीक लगाया जा रहा था लेकिन अब यहां पुरुष भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज बसों के अधिकारियों की लापरवाही आयी फिर से सामने
जिले के डफरिन हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीनेशन कि पहली व दुसरी डोज लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन इंचार्ज राज कपूर सिंह का कहना है कि यहां कोविड शील्ड व को-वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा रही है। वैक्सीनेश इंचार्ज ने आगे कहा कि दोनों वैक्सीन की दो सौ डोज प्रतिदिन मंवाई जा रही है लेकिन को-वैक्सीन के मुकाबले कोविड शील्ड लगवाने वालों कि संख्या अधिक है।
अंजली सजवाण