अरिजीत सिंह ऐसे सिंगर हैं जिनकी आवाज हर किसी के दिल को छू जाती है। अरिजीत सिहं ने युवाओं के दिल पर राज कर रखा है। जब से अरिजीत सिंह ने इंडस्ट्री में कदम रखा है, तब से ही वह Back to Back गाने गाते आ रहे है, और अब तो ऐसा Time है कि हर Movie मे अरिजीत सिंह का गाना होता है। अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1986 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मे हुआ था।
अरिजीत सिंह अपने हार्ट ब्रेक और रोमांटिक गानों की वजह से युवाओं के बीच Trend में रहते हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर Fans उनके बंगले के नीचे फूल और केक ले कर पहुंचे।अरिजीत सिंह ने कई Famous गाने गाए है जैसे की
तेरा यार हूं मैं…., अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना…. ओर ना जाने ऐसे कितने गाने गाए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के साथ गहराया बिजली संकट
अरिजीत सिंह ने अपने कैरियर की शुरूआत 2005 मे एक Reality Show ‘फेम गुरुकुल’ से की थी। अरिजीत सिंह ने 18 साल की उम्र में अपने कैरियर की शुरूआत की थी।
तानिया चंचल