नैनीताल नगर में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ नैनीताल व्यापार मंडलनशे के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की। नैनीताल वासियों ने बढ़ते नशे के खिलाफ आवाज उठाई है। इस दौरान मिशन मेरा पहाड़ टीम के साथ ही व्यापार मंडल के कई पदाधिकारियों ने डीआईजी कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया।
यह भी पढे़ं- CM धामी ने डॉ धन सिंह रावत को सौंपी केदारनाथ की जिम्मेदारी
व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा नगर में नशा तस्करों को रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल है। युवाओं में बढ़ते नशे की लत से कई परिवार बर्बाद हो रहे है। इतना ही नहीं नशे की लत के कारण युवा आत्महत्या करने के साथ ही जधन्य अपराध करने से भी गुरेज नहीं करता। वहीं दिनेश वर्मा ने कहा नैनीताल से व्यापार मंडल इस सम्बंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उत्तराखण्ड में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने व कानून में संसोधन करने के साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग करेंगे।