उत्तराखंड सरकार से परिवहन मंत्री चंदन राम दास अपने पैतृक आवास द्वाराहाट के ग्राम कांडे मोहणी पहुंचे अपने कुल देवता की पूजा की। लागोस मुलाकात कर छेत्र की समस्याओं के समाधान की बात कही। आज अपने गांव मोहणी से बागेश्वर के लिए वापसी करते समय कुछ समय के लिए द्वाराहाट के घटगाड़ तिराहे गोविंद चौक पर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इसी बीच कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें छेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की बात कहीं वहीं उनको इस संदर्भ में ज्ञापन भी प्रेषित किया।
हमारे संवाददाता विमल साह से बातचीत करते हुवे मंत्री महोदय ने कहा कि द्वाराहाट छेत्र में काफी लंबे समय से रोडवेज की बसें जोकि निरंतर चलती थी अब काफी समय से बंद हो चुकी हैं उन्हें जल्दी वहीं जब हमारे संवाददाता विमल साह ने हल्द्वानी द्वाराहाट हल्द्वानी सिमलगाँव और दिल्ली सुरईखेत दिल्ली गनाई बस के बंद होने की बात मंत्री जी को बताई तो मंत्री जी का कहना था। इस संदर्भ में द्वाराहाट चौखुटिया जालली सिमलगांव और रानीखेत के लोगों द्वारा भी ज्ञापन दिया गया है।
सीघ्र ही इसपर संज्ञान लेकर करवाही की जाएगी और इन रूटों पर पुनः रोडवेज की बसों का संचालन किया जाएगा। वही जब द्वाराहाट से बागेश्वर गंगोलीहाट के लिए रोडवेज की बस संचालन की बात कही तो मंत्री जी ने सहर्ष इस पर अपनी सहमति दी। अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा की मंत्री जी इस ओर इतना सार्थक कदम उठाते हैं और जनता को किट लाभ इन रूटों पर मिल सकेगा। जबकि मंत्री जी का गृह छेत्र द्वाराहाट में बसों की संचालन की काफी समस्या लंबे समय से चलाई आ रही है।
यह भी पढे़ं- ऋषिकेश में 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
हालांकि मंत्री चंदन राम दास लोगों को आश्वस्त कर गए ।क्या वास्तव में मंत्री जी की कही हुई बात धरातल पर दिखेगी इन रूटों पर बसें चलेंगी या फिर केवल खयाली पुलाव ही बन कर रह जायेगी ये सब समय के साथ ही पता चलेगा।