
रेल मंत्रालय ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर झंडा’ अभियान शुरू किया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन को दिशा-निर्देश भेजा दिया है। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत 10 लाख रेलकर्मियों के आवासों पर तिरंगा फिराने कि त्यारी हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर इस्टेबलिशमेंट (जनरल) हरीश चंद्र ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधक, आरडीएसओ, मेट्रो व सेंट्रेलाइज्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को पत्र लिखकर इस अभियान को सभी रेलकर्मियों तक पहुंचाने को कहा है।
यह भी पढे़ं-हिस्ट्रीशीटर ने चार लोगों को गोली मार कर हुआ फरार
उन्होंने अपील की कि रेलकर्मी ऐसा करने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी घरों पर झंडा लगाने के लिए बताए। 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरा को यादगार बनाने के लिए हर घर पर झंडा फहराने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
प्रिया चाँदना