प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को एक बार फिर लगा झटका लगा है। अधीनस्थ चयन आयोग ने समूह ग की 8 भर्तियों पर रोक लगा दी है। अधीनस्थ चयन आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड, पटवारी, पुलिस कांस्टेबल और लेखपाल सहित 4200 पदों पर होने वाली 8 भर्तियों की परीक्षा पर रोक लगा दी है। अध्यक्ष एस.राजू ने इस्तीफा देने से पहले शसन को इन आठ भर्तियों पर रोक लगाने के लिए पत्र भेजा था। अपने इस पत्र में उन्होंने कहा है कि उनके पास इन भर्तियों को कराने के लिए बीते 8 महीने से परीक्षा नियंत्रक नहीं हैं। शासन जब तक परीक्षा नियंत्रक नियुक्त नहीं करता है तब तक परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी। परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी दिसम्बर में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेकिन अब तक उनके स्थान पर नई नियुक्ति नहीं हुई है। फिलहाल परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सचिव के पास ही है।