पीलीभीत के पैथोलॉजी लैब में जांच के नाम पर लूट चल रही है। पीलीभीत में मरीजों से जांच के नाम पर ज्यादा पैसै ज्यादा वसूलने का मामला सामने आया है। कस्टमर केयर पर पीड़ित के तीमारदार ने इसकी शिकायत की है। इस बात का खुलासा होने के बाद सीएमओ आलोक शर्मा ने जांच करने और मामले पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीलीभीत के निवासी सुमित जैसवार ने इलाज को लेकर डाक्टर्स द्वारा लिखी गई हेपेटाइटिस सी वायरल की जांच शहर की लाल पैथ लैब में करवाई थी । उनसे टेस्ट के 4,500 रूपये वसूले गए और एक ही इनवाइस नम्बर 38505808 पर दो अलग अलग दामों के बिल उन्हें दे दिए गए।
बिल को लेकर जब उन्होंने कस्टमर में शिकायत की तो उन्हें पता चला कि टेस्ट की कीमत तो सिर्फ 1,100 रूपये है। जिसके बाद पीड़ित ने सीएमओ कार्यलाय में टेस्ट फीस ज्यादा वसूलने को लेकर शिकायत की है। जिसके तुरंत बाद सीएमओ आलोक शर्मा ने एसीएमओ सहित तीन डॉक्टरों की पैनल टीम से जांच करने के बाद लैब के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।