मोहम्मद शहजाद का युनियन कार्यकर्ताओं ने फुलमलाओ से स्वागत किया

लकसर से नवनिर्वाचित बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद का लकसर नगर के सिमली मुहल्ले में भाकियू अम्बावता के राष्ट्रीय महासचिव नितिन नीलू की अगुवाई में युनियन कार्यकर्ताओं ने फुलमलाओ से स्वागत किया इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायक मोहम्मद शहजाद ने सबसे पहले भाकियु अम्बावता का आभार जताया उन्होंने कहा कि अब केवल लकसर का विकास करना ही उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा–सबसे पहले अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को  विकास की मुख्यधारा में लाना हैं।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 15 छात्र, अब तक 240 की हो चुकी वापसी

दस साल से चल रही भ्र्ष्टाचार ओर गुंडागर्दी ओर भेदभाव की  परंपरा को भी समाप्त कराकर अमनचैन कायम कराना ही उनकी प्रथमिकत है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मोदी लहर में भी कॉंग्रेस को ही नुकसान हुआ था बसपा के वोट बैंक पर खास असर नही पड़ा था। उन्होनें कहा कि ईवीएम से चुनाव नही होने चाहिए इस व्यवस्था के खिलाफ सभी पार्टियां को आवाज उठानी चाहिए यदि दूसरी पार्टियों द्वरा सहयोग किया जाता है तो वे खुद रोड पर उतरकर विरोध की अगुवाई करेंगे।

इस मौके पर भाकियु अम्बवता के राष्ट्रीय महासचिव नीतिनि नीलू ने कहा कि बसपा ने किसान आंदोलन में किसानों का साथ दिया था मोहम्मद शहजाद के विधायक बन जाने से किसानों की समस्याओं के निराकरण की उम्मीदो को पंख लग गए है।

More From Author

उत्तराखंड को मिल सकती है पहली महिला मुख्यमंत्री, ऋतु खंडूड़ी का

रंगों में रंगा स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी कलाकारों ने दी अपनी प्रस्तुति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *