प्रदेश में बीजेपी नई सरकार बनाने की कवायद में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री धामी के चुनाव हारने के बाद नए सीएम को लेकर चर्चा जोरों पर है। ऐसे में कोटद्वार से विधायक बनीं पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी का नाम तेजी से चल रहा है। कल सुबह ही उनको दिल्ली बुलाया गया था।
उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने बीजेपी में प्रदेश की कमान कौन संभालेगा इसको लेकर कवायद तेज हो गई है। 10 तारीख को आए नतीजों के बाद 48 घंटे बाद भी यह बात साफ नहीं हो पाई है कि आखिरकार सूबे का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसके लिए दिल्ली और देहरादून की दौड़ लगातार जारी है। पर्यवेक्षक के तौर पर देहरादून आने वाले नेता धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल भी फिलहाल देहरादून नहीं आए हैं।
देहरादून के तमाम बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। पुष्कर सिंह धामी और सुबोध उनियाल सहित तमाम नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि आखिरकार बीजेपी नेतृत्व ऐसा कौन सा फैसला लेने वाली है जिसके लिए पार्टी को दो दिनों से सोच विचार कर रही है। इसी बीच एक बेहद चौंकाने वाला नाम सामने आया है। जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को पहली महिला मुख्यमंत्री दे सकते हैं। इसके लिए कोटद्वार से जीत कर आईं पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी का नाम तेजी से चल रहा है। ऋतु खंडूड़ी को भी कल ही दिल्ली बुलाया भी गया है।
उत्तराखंड में जिस तरह से महिलाओं ने बीजेपी के प्रति अपना रुझान दिखाया है। उसके बाद बीजेपी महिला मुख्यमंत्री का फॉर्मूला उत्तराखंड को दे सकती है। फोन पर बातचीत के दौरान ऋतु खंडूड़ी ने इतना तो जरूर कहा कि वह दिल्ली जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री की दौड़ में उनका नाम है या नहीं इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में ही काम करेंगी।
यह भी पढे़ं- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 15 छात्र, अब तक 240 की हो चुकी वापसी
लेकिन सूत्र बताते हैं कि ऋतु खंडूड़ी के पति केंद्र सरकार में सीनियर हेल्थ सेक्रेट्री राजेश भूषण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीबी संबंध हैं। उनके काम की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरा कैबिनेट करता है। इस वक्त हेल्थ सेक्रेट्री का जिम्मा संभाल रहे राजेश भूषण के पास अच्छा खासा अनुभव है। अगर ऋतु खंडूड़ी को मुख्यमंत्री बनाने पर बीजेपी विचार कर रही है तो इसमें कोई दो राय नहीं कि राज्य की नौकरशाही अपने आप ढर्रे पर आ जाएगी। वही कयास यही लगाया जा रहा हैं कि ऋतु खंडूड़ी को मुख्यमंत्री बना दिया जाता है तो प्रदेश मे महिलाओ का साथ और ज्यादा बढ़ सकता है। जिसको पार्टी खोना नही चाहती है।