PKL 2022 के 44वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धाज का सामना-सामना हुआ। इस मैच में भले ही जीत पटना पाइरेट्स की हुई।परदीप ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ ना सिर्फ शानदार सुपर 10 लगाया, बल्कि एक ही रेड में पटना पाइरेट्स के 5 डिफेंडर्स को आउट किया।
।
परदीप नरवाल ने मैच में 16 रेड की जिसमें उन्होंने 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए। इसमें 10 टच और 2 बोनस अंक शामिल हैं। तो उन्हें साथी खिलाड़ियों से बिल्कुल भी समर्थन नहीं मिला और इसी वजह से यूपी योद्धाज को सीजन की चौथी हार मिली।