उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 कल होने वाले है उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होंगे, इसके लिए आज हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर को छोड़कर बाकी सभी दूरस्थ बूथों के लिए 1442 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है।
टिहरी जिले के लिए 463, पौड़ी के लिए 278, अल्मोड़ा के लिए 238, उत्तरकाशी के लिए 72, चमोली के लिए 34, रुद्रप्रयाग के लिए 18, देहरादून के लिए 121, पिथौरागढ़ के लिए 142, बागेश्वर के लिए 14, चंपावत के लिए 38 और नैनीताल के लिए 24 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है, वहीं मतदान से ठीक एक दिन पहले यानि की आज दस हजार 222 पोलिंग पार्टियां अपने- अपने बूथ स्थल के लिए रवाना हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें- अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा
पोलिंग बूथों को नापनी होगी पैदल दूरी
पोलिंग पार्टियों को कई स्थानों पर पैदल दूरी भी तय करनी पड़ेगी, क्योंकि उत्तराखंड में बहुत से पोलिंग बूथ ऐसे स्थानों पर भी है जहां सड़क सुविधा का अभाव है। उत्तराखंड में कल होने वाले मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियों द्वारा बीते दिन प्रचार कर अपनी- अपनी पार्टियों के पक्ष में प्रचार कर चुनावी माहौल बनाया गया, वहीं चुनावी प्रचार को भी बीते दिन ठप कर दिया गया था, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा डोर टू डोर प्रचार में थोड़ी राहत राजनीतिक दलों को दी गई है।
सिमरन बिंजोला