उत्तराखंडHNN Shortsबड़ी खबरराष्ट्रीयसामाजिक

उत्तराखंड: पैन और आधार लिंक को लेकर बड़ी खबर, अब मिला इतना वक्त

तीन महीने और बढ़ाई गई पैन आधार लिंक करने की डेडलाइन, 30 जून 2023 है लिंक करने की आखरी तारीख

Uttarakhand: Big news regarding PAN and Aadhaar link, now got this much time देहरादून- पैन को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन। सरकार ने यह डेडलाइन 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने यह सूचना अपने जारी प्रेस रिलीज के जरिए दी है। बोर्ड के मुताबिक पैन-आधार लिंक कराने के तौर पर 1000 रूपये का जुर्माना भी लिया जाएगा। लिंक नहीं कराने पर उठाना पड़ सकता है नुकसान आपको बता दे यदि पैन को आधार से लिंक नहीं कराया तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान जिसके चलते कार्ड धारक को 50,000 रूपये से नीचे बेसिक बचत बैंक खाता व टाइम डिपॉजिट खाते के अलावा कोई भी खाता नहीं खोल पाएगा। इसके अलावा आयकर रिटर्न भरने से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएगा। पैन-आधार को ऐसे करें लिंक पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए पहले आयकर विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। 2.फिर आपको क्विक लिंक मे “Link Aadaar” का विकल्प दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर दर्ज करना होगा और validate पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपना फोन नंबर दर्ज करके OTP फिल करना है OTP फील करने के बाद e-pay टैक्स पेज पर जाएं और टैक्स फिल करके भुक्तान करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button