उत्तराखंडHNN Shortsबड़ी खबरराष्ट्रीयशिक्षा

उत्तराखंड ब्रेकिंग: आयोग ने लगाया 61 अभ्यर्थियों पर पांच साल का प्रतिबंध, परीक्षाओं से किया डिबार, पढ़े पूरी खबर

Uttarakhand Breaking: Commission bans 61 candidates for five years, debars them from examinations, read full news

Uttarakhand Breaking: Commission bans 61 candidates for five years, debars them from examinations, read full news उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला लिया, जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक में शामिल 61 अभ्यर्थियों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया। आयोग ने बताया कि इन अभ्यर्थियों को फरवरी और मार्च में नोटिस दिया गया था, लेकिन इनमें से कुछ अभ्यर्थियों ने इसका जवाब दिया था, जबकि बाकी ने तो इसका जवाब ही नहीं दिया।‌‌ हालांकि सोमवार को हुई बैठक में आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि ये सभी अभ्यर्थी आयोग की किसी भी परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इन पर पांच साल तक प्रतिबंध रहेगा। वहीं इस बैठक में जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक में शामिल सभी 61 अभ्यर्थियों को पांच साल के लिए परीक्षा से डिबार कर दिया गया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि, ये सभी उम्मीदवार अब आयोग की किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button