उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का दौर शुरु हो चुका है, तमाम पार्टी के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक चुनाव की तैयारियां की जा रही है। चुनाव की तैयारियों में पार्टी नेताओं ने चुनावी शंखनाद करना शुरु कर दिया है, जगह- जगह पर रैलियों से लेकर जनसंबोधन का सिलसिला लगातार जारी है।
हर दिन नेताओं द्वारा एक साथ कई जगहों पर पहुंचकर जनसंबोधन व रैली का कार्य किया जा रहा है, साथ ही पार्टी की उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी लखपत गुरुद्वारे के गुरुपर्व समारोह को करेंगे संबोधित
इसी के तहत आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली जिले के दौरे पर पहुंच चुके है, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। सीएम धामी हेलीपैड के माध्यम से चमोली के ईको टास्क फोर्स पर पहुंचे, जहां पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर मां नंदा की फोटो को भेंट रुप में सीएम को प्रदान किया। सीएम धामी के साथ चमोली जिले के दौरे पर पू्र्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद है, जो समय- समय पर जनसभा संबोधन में अपनी भागीदारी निभाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली जिले के नंदानगर में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प यात्रा में शामिल होंगे, साथ ही चमोली में जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
सिमरन बिंजोला