उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है 14 फरवरी को उत्तराखंड सहित पंजाब और गोवा में प्रथम चरण में मतदान होगा, चुनाव की तिथि की घोषणा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि हम लोकतंत्र के इस त्योहार का स्वागत करते है।
भाजपा पार्टी उत्तराखंड सहित पांच राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, साथ ही सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बननी तय है और हमें पूरा भरोसा है कि डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को देखते हुए जनता बीजेपी को फिर से दिल खोलकर आशीर्वाद देगी। सीएम धामी ने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी है, और साथ ही आचार संहिता भी लागू कर दी है
सीएम धामी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं है यदि सभी राजनीतिक दल व नागरिक आय़ोग द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें तो इस चुनौती का सामना किया जा सकता है। सीएम धामी ने आगे कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी ने उत्तराखंड में विकास के नए कार्यों को स्थापित किया है, साथ ही केंद्र सरकार के सहयोग से पर्यटन, महिला सशक्तिकरण, व स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में देश आगे बढ़ा है।
यह भी पढे़ं- सीएम धामी बोले, भाजपा पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार
उत्तराखंड में फिर बनेगी भाजपा सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने अधिकांश वादे पूरे किए है और यही हमारी ताकत भी है, भाजपा कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा व उमंग के साथ चुनाव में अपनी जिम्मेदारी का पालन करते है, जिसके बलबूते उत्तराखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी व नया इतिहास उत्तराखंड में बनेगा।
सिमरन बिंजोला