UTTARAKHAND NEWS : बदरीनाथ धाम में सर्दी का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। ठिठुरन इस कदर बढ़ गई है कि यहां बहने वाले नाले और झीलें जमने लगी हैं। जानकारी के अनुसार, बामणी गांव के सामने बहने वाली ऋषि गंगा का पानी पूरी तरह जम गया है। वहीं, बदरीश झील पर भी बर्फ की परत बननी शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, देर रात और तड़के धाम में तापमान माइनस 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी चेतावनी
कड़ाके की ठंड से इलाके में जनजीवन प्रभावित होने लगा है। सुबह-सुबह धाम का दृश्य बर्फ की चादर में लिपटा दिख रहा है। उधर, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की गई है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन द्वारा धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अक्टूवर माह से ही गर्म कपड़े साथ ले जाने की सलाह दी जा रही थी। बद्रीनाथ धाम में बीते महीने से ही ठंड ने दस्तक दे दी थी, लेकिन अब ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है।
दोपहर के समय धूप खिलने से मिल रही थोड़ी राहत
नदी- नालों का पानी जमने लग गया है। इस बीच स्थानीय लोगों ने बताया कि बदरीनाथ धाम के तापमान में भारी गिरावट आ गई है। रात के समय यहां का तापमान माइनस 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। रात के समय ठंडी हवाओं के साथ ही पाला पड़ रहा है, जो कि सुबह तक जम जा रहा है। हालांकि दोपहर के समय धूप खिलने से थोड़ी राहत मिल रही है।
सिमरन बिंजोला
