Uttarakhand: High School-Intermediate candidates take a look at the time table
हल्द्वानी: उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की परीक्षाएं 17 मार्च 2023 से शुरू हो रही है जो कि 6 अप्रैल 2023 को समाप्त होंगी। यह परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगी।
अगर आप भी इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हैं तो एक बार फिर परीक्षा कार्यक्रम यानि टाइम टेबल पर नजर डाल लें।

परीक्षाएं उत्तराखंड के 1253 केंद्रों पर संपन्न होंगी। इनमें 198 केंद्र संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील बनाए गए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 1 लाख 32 हजार 115 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 27 हजार 324 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
15 अप्रैल से 29 अप्रैल 2023 तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा और परीक्षाफल की घोषणा मई माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।