उत्तराखंड : अब प्रथम बच्चे के जन्म पर मिलेगी 5000 की धनराशि
देहरादून : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अंब्रेला योजना ‘मिशन शक्ति प्रधानमंत्री मातृ वंदना’ योजना व 2.0 उत्तराखंड राज्य में संचालित है, जिसमें पत्र महिलाओं को गर्भवती होने पर आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण एवं न्यूनतम एक प्रसव पूर्व जांच करणी प्रथम बच्चे का जन्म पंजीकरण कराने व बच्चों के टीकाकरण का प्रथम चक्र पूर्ण करने की दशा में प्रथम बच्चों के जन्म पर रू. 5000 की धनराशि दो किश्तों में क्रमश : रुपए 3000 व रुपये 2000 प्रदान की जाती है।
साथ ही द्वितीय बच्चे बालिका के जन्म पर रुपए 6000 की धनराशि एक मुश्त डी.बी.टी. के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में ऑनलाइन प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत ऑनलाइन फॉर्म फीडिंग का कार्य किए जाने के दौरान कतिपय पर सुपरवाइजन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं का समाधान एवं पोर्टल पर फॉर्म फीडिंग के कार्य को पूर्ण कार्यकर्तियों हेतु दिनांक 23 दिसंबर 2023 को एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं अनुकूल कार्यशाला का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय वित्तीय प्रशासन प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान वित्त विभाग सुद्धोवाला देहरादून में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में हरिचंद सेमवाल सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड आरती बलोदी राज्य नोडल अधिकारी महिला सशक्तिकरण एवं विकास विभाग उत्तराखंड देहरादून जनपद के के बाल विकास परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर हरि चंद सेमवाल सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड शासन देहरादून जनपद के बाल विकास परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के द्वारा प्रतिभा किया गया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना V2.0 के पोर्टल pmmvy.wcd.gov.in में आने वाली तकनीकी समस्याओं पर चर्चा एवं समस्याओं के निदान एवं मार्गदर्शन के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा विशेष रूप से प्रतिभागी किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में 85 कल 85 प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभा किया गया।
सचिन के द्वारा प्रशिक्षण एवं अनुकूलन कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए भारत सरकार से आए प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर विश्वास दिलाया गया कि इस वित्तीय वर्ष 2023 24 में उत्तराखंड में उक्त योजना के लाभ से 100% पात्र महिलाओं वाला भारतीयों का लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा।
राज्य नोडल अधिकारी आरती फलोदी के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के उद्देश्यों महिला लाभार्थियों की पात्रता के मापदंड पर प्रकाश डालने के पश्चात V2.0 के पोर्टल pmmvy.wcd.gov.in में आने वाली मुख्य तकनीकी समस्याओं के संबंध में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली के दोनों अधिकारियों को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया है।
वित्तीय वर्ष 2023 24 में प्रथम जन्मे बालक बालिका के हेतु 63405 का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसके सापेक्ष 34170 के लक्ष्य की प्राप्त की जा चुकी है। इस क्रम में द्वितीय प्रसव में जन्मी बालिकाओं हेतु 2110 कॉल लक्ष्मी निर्धारित किया गया, जिसके सापेक्ष 16795 के लक्ष्य की प्राप्ति की जा चुकी है। साथ ही उनके स्तर से 29222 लाभार्थियों को कुल धनराशि रुपए 11.21 करोड़ डीबीटी के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिए जाने की जानकारी भी दी गई।