चार धाम यात्रा में धोखाधड़ी के मामले में एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
रिपोर्टर रजत कुमार

देहरादून : चार धाम यात्रा में धोखाधड़ी करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार एक से एक धोखाधड़ी चार धाम यात्रा में की जा रही है जहां हाल ही में एसटीएफ ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया था कि जो हेली सेवाओं को लेकर धोखाधड़ी कर रहे थे वही अब एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया है कि सरकार ने अभी केदारनाथ के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई है लेकिन कुछ लोग रोक होने के बावजूद भी फर्जी तरीके से केदारनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन कर रहे थे इस तरह का मामला पुलिस के संज्ञान में आया जिसके बाद पुलिस ने 420 का मुकदमा दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।