उत्तराखंड: यहां खेत में काम करते समय तीन बाघों ने बुजुर्ग पर किया हमला

उत्तराखंड: यहां खेत में काम करते समय तीन बाघों ने बुजुर्ग पर किया हमला

कोटद्वार – वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन से लगे गाड़ी पुल क्षेत्र के ग्राम डला तोक गांव लडुवासैण में बाध ने 52 वर्षीय व्यक्ति को बनाया निवाला। वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन वह कार्बेट नेशनल पार्क से लगे ग्राम डला में बीरेंद्र सिंह पुत्र गंगा सिंह को धर के बगल में गेहूं की कटाई करते समय तीन बाघों ने हमला बोला दिया।

बताया जा रहा की लगभग 5 बजें बीरेंद्र सिंह उम्र लगभग 52 वर्षीय व्यक्ति घर के बगल के खेत में गेहूं की कटाई करते समय तीन बाघों ने हमला बोला दिया जिससे बीरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग के गढ़वाल डिवीजन वह कार्बेट नेशनल पार्क से सटे गांव में पांच बाघों की चहल कदमी देखी जा रही थी‌।

रिखणीखाल प्रखंड के गाडिपुल क्षेत्र में 6 मवेशियों को अपना निवाला बना चुके थे। बाध के हमले की खबर के बाद वन विभाग व कार्बेट नेशनल क्षेत्र के कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के उच्च अधिकारी सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।

More From Author

Uttrakhand News: यहां गैस सिलेंडर में आग लगने से दो युवक झुलसे

ब्रेकिंग: झबरा वाला के युवक ने जहर खाकर की जीवन लीला समाप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *