Uttarkashi: New Congress block presidents appointed
उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा हाल ही मे जिला संगठन मे किये फेरबदल के बाद शहर व ब्लॉक अध्यक्ष पदों पर भी नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
हल्द्वानी:बड़ी खबर- सीएम धामी ने किया इस बड़े प्लांट और लिगेसी बेस प्लांट का लोकार्पण, की ये बड़ी घोषणा
जिसमे जनपद उत्तरकाशी मे भी प्रदेश कांग्रेस के अनुमोदन पर उत्तरकाशी नगर अध्यक्ष पद पर पालिका सभाषद अजीत गुसाईं, भटवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष पद पर राजकेंद्र थनवान,डुंडा ब्लॉक राय सिंह रावत,चिन्यालीसौड़ सुरेंद्र पाल सिंह व चिन्यालीसौड़ नगर अध्यक्ष प्रवेश रावत को पदभार दिया गया है।