Uttrakhand : महा पंचायत स्थगित, आज पुरोला शांत और सुनसान, बाजार बंद

महा पंचायत स्थगित होने के बाद भी बाजार बंद।

पुरोला क्षेत्र में कल ही लागू कर दी गई थी धारा 144

यमुना घाटी के मुख्य अलग अलग नगर इकाई द्वारा कल ही बंद का किया गया था ऐलान।

ऐलान के बाद घाटी के पुरोला, नौगांव, बरनीगाड और बडकोट बाजार बंद होने का दिख रहा असर।

प्रशासन द्वारा पुरोला नगर क्षेत्र में धारा 144 लगाने के विरोध में बाजार बंद का व्यापारियों ने लिया है निर्णय।

उत्तरकाशी : पुरोला में धारा 144 लगने के बाद आज बाजार बंद पड़ा है. जिसके चलते पुरोला बाजार शांत और सुनसान पड़ा हुआ है. चारों तरफ पुलिस के जवान दिख रहे हैं. बीते मंगलवार को पंचायत संगठन के हाथ खींचने पर विहिप ने महापंचायत कराने का एलान किया था.

महापंचायत पर आज हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला: बुधवार को कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मीडिया के सामने आकर 15 जून की प्रस्तावित महापंचायत स्थगित करने की घोषणा की थी. अब आगे महापंचायत करने की बात कही है. वहीं कुछ लोग इस मामले में सुप्रीम कोर्ट गए थे, जहां कोर्ट ने उनकी याचिका सुनने से इनकार कर दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने उनसे पूछा था कि क्या आपको सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने को कहा था. याचिकाकर्ता इसके बाद नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उम्मीद है कि आज नैनीताल हाईकोर्ट में महापंचायत पर फैसला आ सकता है.

आज प्रस्तावित महापंचायत है स्थगित: आपको बता दें कि पुरोला में बीती 26 मई को मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने का प्रयास किया गया था. हालांकि ये प्रयास विफल हो गया था और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटना के बाद लोगों ने सड़कों पर उतर जुलूस प्रदर्शन निकाले और बाजार बंद रखा. मामले में दो आरोपियों को जेल भेजा गया.

इस बीच कुछ दिन पहले पुरोला में मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों के आगे महापंचायत संबंधी धमकी भरे पोस्टर चस्पा कर दिए गए. ऐसे में डर के माहौल के बीच यहां से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा दुकानें छोड़कर चले जाने और दुकानें बंद पड़ी रहने से राज्य भर में बवाल मचा है.

पुरोला से 12 दुकानदार कर चुके हैं पलायन: पुरोला में अब तक मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानें बंद हैं. करीब 12 लोग दुकानों से सामान समेटकर वापस चले गए हैं. दुकानें खुलवाने को लेकर अधिकारी लगातार स्थानीय लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं.

शांति और सौहार्द की अपील के बीच यहां पंचायत संगठन ने 15 जून को महापंचायत का ऐलान किया था. जिसको लेकर संगठन ने सोमवार देर शाम एसडीएम को ज्ञापन भी दिया. लेकिन प्रशासन ने अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया. जिस पर आयोजक बैकफुट पर आ गए और महापंचायत को स्थगित कर दिया.

पुरोला में लगी है धारा 144: पुलिस प्रशासन ने पुरोला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 जून से 19 जून तक धारा 144 लगा रखी है. उत्तरकाशी के राज्य के दूसरे जिलों और हिमाचल से लगी सीमा को सील कर दिया गया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने साफ कहा है कि जो भी शख्स कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उस पर एनएसए (National Security Act) लगाया जाएगा. बुधवार को पुलिस ने पुरोला में फ्लैग मार्च भी किया था.

 

More From Author

राजपुर विधानसभा के अंतर्गत बीजेपी के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत गुरु नानक वेडिंग पॉइंट में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन हुआ आयोजित।

देहरादून : झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, देखिए पूर्वानुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *