उत्तरप्रदेश
ग्लोबल इन्वेस्टर्स के तहत वाराणसी व मिर्जापुर को मिला 5125.8 करोड़ रुपये निवेश
बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत वाराणसी व मिर्जापुर मंडल से 5125.8 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से करीब 30 हजार रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
लखनऊ में 9 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। शासन स्तर से अलग-अलग विभागों को निवेश कराने का लक्ष्य दिया गया है।वाराणसी व आसपास की 158 कंपनियों ने 3011.49 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव दिए हैं।
शासन ने अलग-अलग विभागों को भी निवेश का लक्ष्य दिया है। सभी विभाग अच्छा काम कर रहे हैं। इस बार निवेश बढ़ने की संभावना है। हर जिले से निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं।