उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है पोलिंग पार्टियों ने मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग से ईवीएम की टेस्टिंग की इसके बाद सात बजे से मतदान शुरु हो गया है ठंड तथा कोहरे के बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो जिलों के साथ रुहेलखंड के सात जिलों में मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।
दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में मतदान हो रहा है। वोटर सुबह से ही वोटर पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे। शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। आज 2.02 करोड़ मतदाता 586 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे।
इस चरण में 69 महिला उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने हर जिले के 50 प्रतिशत बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। पोलिंग बूथों पर आवश्यकता के अनुसार वीडियो कैमरे भी लगाए गए हैं।
यह भी पढे़ं-छत्तीसगढ़ में 1200 लोगों की पांव धोकर करवाई हिंदु धर्म मे वापसी
उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में आज अपना वोट डाला। सुरेश कुमार खन्ना ने प्रताप कालोनी में बने बूथ में मतदान किया। वह शाहजहांपुर सदर सीट से विधायक हैं। आठ बार के विधायक खन्ना नौवीं बार विधायक बनने के लिए चुनाव के मैदान में हैं।
आरती राणा