उत्तराखंड में 10 जून के बाद कुछ राहत दे सकता है मौसम
उत्तराखंड में भीषण गर्मी का कहर जारी है. तेज धूप के बीच भीषण गर्मी मैदानी इलाकों को बेहाल कर रही है. ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहता है।
हालांकि 10 जून के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। तब तक लू का दौर जारी रह सकता है। जून की शुरुआत से ही राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है। बारिश नहीं होने से तापमान चरम पर है। दोपहर की गर्मी ने मैदानी इलाकों में रहना मुश्किल कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में भी तेज धूप पसीना बहा रही है।
यह भी पढ़े- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक
सोमवार को भी तेज धूप के साथ गर्म हवाओं ने स्थिति को असहनीय बना दिया। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी इलाकों में गर्मी का असर ऐसा ही रह सकता है। उत्तराखंड में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में 10 जून से मौसम बदल सकता है। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तापमान में भी मामूली गिरावट की संभावना जताई जा रही है।