कालाढूंगी थाने में तैनात एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने अपने ही थाना अध्यक्ष पर मानिसक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कांस्टेबल तंग आकर अपने थाना अध्यक्ष से एक तरफा ड्यूटी लगाने को लेकर परेशान है उनका आरोप है कि थानाध्यक्ष बेवजह उन्हें परेशान कर रहे हैं पहले उनके पति को परेशान किया अब उन्हें परेशान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज
महिला कांस्टेबल का कहना है कि अब पानी सर से ऊपर चला गया है वो और ज्यादा सहन नहीं कर सकती, ड्यूटी पूरी करने के बाद भी उन पर अतिरिक्त दबाव बनाया जाता है। महिला सिपाही का कहना है कि थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी पिछले 1 माह से उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं , महिला सिपाही का रो-रो कर अपना दर्द बयां करने का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और अधिकारियों के मोबाइल तक जा पहुंचा फिलहाल एसएसपी ने सीओ ट्रैफिक दीक्षित को इस प्रकरण की जांच सौंप दी है और उनका कहना है कि किसी भी सिपाही के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।