कोविड गाइडलाइन जारी होने से AAP पार्टी 10 जनवरी से करेंगी वर्चुअल रैली

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित करने के साथ- साथ राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए कोविड गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

चुनाव आयोग ने 16 जनवरी तक सभी प्रकार की रैलियों से लेकर नुक्कड़ सभाओं पर रोक लगा दी है, जिसे देख अब आम आदमी पार्टी वर्चुअल माध्यम से रैलियां करने जा रही है। आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा कहा गया कि कोरोना को मद्देनजर रखते हुए राज्य में अब वर्चुअल रैलियां की जाएंगी, वहीं 10 जनवरी से 16 जनवरी तक होने वाली सभी वर्चुअल रैलियों का कार्यक्रम तय कर लिया गया है।

यह भी पढे़ं-यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता का होगा सख्ती से पालन

गोपाल राय ने आगे कहा कि राज्य के लोग कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस को वोट डालते आए है, आम आदमी पार्टी द्वारा इस बार एक मजबूत विकल्प प्रस्तुत किया गया है, आप पार्टी जमीन से सरकार बनाने तक का सफर तय करेगी।

आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में नवपरिवर्तन की शुरुआत तीन जनवरी को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कर चुके है, अब 10 जनवरी से वर्चुअल रैली करने का निर्णय पार्टी ने लिया है। गोपाल राय ने बताया कि 10 जनवरी को सभी जिलों में आयोजित वर्चुअल रैली को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दूसरी वर्चुअल रैली 11 जनवरी को राज्यसभा सांसद व प्रवक्ता संजय सिंह संबोधित करेंगे, वहीं 12 तारीख को तीसरी रैली को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, 13 जनवरी को विधायक सौरभ भारद्वाज चौथी रैली, 14 को प्रवक्ता आतिशी सिंह, 15 जनवरी को कैबिनेट मिनिस्टर सत्येंद्र जैन और 16 जनवरी की वर्चुअल रैली को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय संबोधित करेंगे।

सिमरन बिंजोला

More From Author

योगी ने यूपी के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू करने के दिए निर्देश

गुरु पर्व पर सीएम योगी ने लखनऊ गुरुद्वारे में टेका माथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *