भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, लॉन बॉल में पहली बार जीता गोल्ड मेडल

महिलाओं ने एक बार फिर देश का नाम रौशन किया है। दरअसल बर्मिंघम में चल रहे. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की महिला टीम ने लॉन बॉल में चौथा गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है. भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-20 से हराकर भारत ने मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले भारत ने कभी इस खेल में गोल्ड मेडल नही हासिल किया था. लेकिन इस बार भारतीय की महिला टीम ने कमाल कर दिया. उसने ना सिर्फ भारत को गोल्ड मेडल जिताया बल्कि इस जीत को ऐतिहासिक बना दिया है।

भारत की 4 महिला सदस्यों वाली टीम ने कमाल कर दिया. इस टीम में  लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी साइकिया और रूपा रानी टिर्की ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया. इसी के साथ भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक 10 मेडल हासिल कर लिया है, जिसमें चार गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन कांस्य पदक शामिल हैं.

More From Author

उत्तराखंड में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी, विदेश यात्रा से लौटने वालों पर रहेगी नजर

रिलिज हुआ पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 3 का दमदार टीजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *