ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में हुआ महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में हुआ महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हल्द्वानी से संवाददाता गौरव गुप्ता : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी की एनएसएस इकाई और इको क्लब ने 6 दिसंबर, 2023 को महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अनीता पवार (चिकित्सा अधिकारी) और सुश्री उषा रायकवाल (परामर्शदाता) मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए।

डॉ. अनीता ने पीसीओडी, थायराइड की समस्या, यूटीआई जैसी सामान्य समस्याओं पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बारे में भी बात की और इनके लक्षणों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम में लगभग 100 महिला छात्राएं शामिल हुईं और उनके द्वारा स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य विषय पर सवाल पूछे गए। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को चिकित्सा सहायता लेने और बीमारियों से बचाव के उपाय के प्रति जागरूक करना था।

More From Author

PM मोदी को डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता बोले -पुतिन

लखनऊ/रिपोर्टर समीर : अयोध्या एयरपोर्ट की टिकट बुकिंग के लिए कोड जारी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *