हरिद्वार रोड पर स्थिति RR सिनेमा हॉल में फिल्म देखने गए युवक लिफ्ट में फंस गए। लिफ्ट में फंसने की वजह से दो युवक बेहोश हो गये। काफी देर तक लिफ्ट में फंसे रहने के बाद कोतवाली से पुलिस बुलवाई गई फिर युवकों को बाहर निकाला गया इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से गुजारिश की है कि यह सिनेमा हॉल बंद किया जाए।
क्योंकि युवकों ने बताया कि वह करीब रात के 12 बजे मूवी देखने के बाद लिफ्ट से वापस आ रहे थे और इसी बीच अचानक से लिफ्ट रुक गई और वह लोग काफी देर तक अंदर ही फंसे रहे क्योंकि इस समय लिफ्ट के बाहर कोई भी गार्ड मौजूद नहीं थाऔर उन्होंने काफी मदद भी मांगी पर कोई भी कर्मचारी मदद के लिए नहीं आया और उन लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हुई और दो युवक बेहोश होकर गिर गये फिर उन्होंने किसी तरह से मोबाइल की मदद से पुलिस को फोन करके मदद मांगी फिर पुलिस की काफी देर की मशक्कत के बाद युवकों को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें- मद्रास हाई कोर्ट ने अन्नाद्रमुक सरकार के आदेश को किया रद्द
युवकों के उपचार के बाद पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस सिनेमा हॉल में आपातकालीन स्थिति के लिए यहां कोई भी प्रंबंध नहीं हैं। सिनेमा हॉल प्रबंधन के खिलाफ कारवाई करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
आरती