योगासना टीम ने मारी राष्ट्रीय खेल में बाजी
38वें राष्ट्रीय खेलों के मेजबान बना उत्तराखंड अब तक नेशनल गेम्स में अपनी विजय के कई झंडे गाड़ चुका है। उत्तराखंड के लिए बीता मंगलवार बहुत ही शानदार रहा, दरअसल मंगलवार को उत्तारखंड के खेमे में दो स्वर्ण पदक और शामिल हो गए, सिर्फ स्वर्ण पदक ही नहीं बल्कि दो रजत और दो कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड ने अपनी जीत राष्ट्रीय खेलों में दर्ज कर ली है। उत्तराखंड को इन नेशनल गेम्स में अब कुल 3 गोल्ड मैडल मिल गए हैं, उत्तराखंड ने मंगलवार शाम को योगासना के क्षेत्र में तीसरा स्वर्ण पदक प्राप्त किया, दरअसल, अल्मोड़ा में आयोजित आर्टिस्टिक योगासना प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने एक स्वर्ण पदक जीता है। इस योगा इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में अजय वर्मा, हर्षित भाटी, शशांक शर्मा, प्रियांशु और रोहित यादव शामिल थे इसके अलावा उत्तराखंड ने योगासना ट्रेडिशनल सिंगल में रजत और कांस्य पदक भी जीते हैं, जिसमें योगासना ट्रेडिशनल सिंगल में दीपक ने और डबल्स में दीपक एवं विशाल ने रजत पदक प्राप्त किया।